

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन जारी… सोनौली सीमा से सटे बेलहिया भन्सार कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने किया आग के हवाले, भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी विरोध प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़ें पूरी खबर
भन्सार आग के हवाले
Kathmandu: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराने के बीच हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं सोनौली सीमा से सटे बेलहिया भन्सार कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
बेलहिया में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल लगातार गहराती जा रही है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी विरोध प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर शाम हालात तब और बिगड़ गए जब भारत-नेपाल सीमा से सटे बेलहिया में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के भन्सार (कस्टम) कार्यालय पर धावा बोलते हुए उसे आग के हवाले कर दिया।
सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए सोनौली बॉर्डर की ओर बढ़े। हालांकि, भारतीय सीमा में प्रवेश करने से पहले ही सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट मोड में रहते हुए बैरिकेडिंग कर सीमा को सील कर दिया। भारतीय पर्यटकों और वाहनों को नेपाल जाने से रोक दिया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़कर बेलहिया स्थित भन्सार कार्यालय में प्रवेश किया और कार्यालय के दस्तावेजों व संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते कार्यालय धू-धू कर जल उठा। आगजनी की यह पूरी घटना वीडियो में भी सामने आई है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह सीमा से कुछ ही दूरी पर नेपाल का भन्सार कार्यालय जल रहा है।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों की संख्या
नेपाल के भीतर लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। एसएसबी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मुस्तैद हैं। सोनौली सीमा पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि नेपाल में जारी यह संकट अभी और गहराने की संभावना है, क्योंकि ओली के इस्तीफे के बावजूद प्रदर्शनकारी शांत होने को तैयार नहीं हैं। हालात काबू में लाने के लिए नेपाल सरकार ने सुरक्षा बलों की तैनाती तेज कर दी है।नेपाल में उग्र आंदोलन और सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों ने दोनों देशों के बीच व्यापार व आम लोगों की आवाजाही पर गहरा असर डाला है।