Nepal Protest: नेपाल हिंसा के बीच सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे DM संतोष कुमार शर्मा, सुरक्षा व्यवस्था पर दिये ये निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा ने भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर क्रॉसिंग का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 September 2025, 9:47 PM IST
google-preferred

सोनौली:  नेपाल में जारी हिंसा के बीच महाराजगंज के जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा ने भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर क्रॉसिंग का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

प्रशासन पूरी तरह सतर्क

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने और स्थानीय लोगों व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है कि नेपाल की स्थिति का सीमा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था पर कोई असर न पड़े।

नेपाल में राजनीतिक संकट गहराने के बीच हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। सोनौली सीमा से सटे बेलहिया भन्सार कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां  को अलर्ट कर दिया गया है।

पड़ोसी मुल्क नेपाल के भीतर लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। एसएसबी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मुस्तैद हैं। सोनौली सीमा पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी विरोध प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  भारत-नेपाल सीमा से सटे बेलहिया में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के भन्सार (कस्टम) कार्यालय पर धावा बोलते हुए उसे आग के हवाले कर दिया।

नेपाल में बीते दिन से हिंसा, पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी है। सोशल मीडिया बैन के ख़िलाफ़ युवाओं के प्रदर्शन ने ओली सरकार को पूरी तरह से हिला दिया।

इस बीच नेपाल थल सेनाध्यक्ष अशोक राज सिगडेल ने सभी पक्षों से बातचीत का आह्वान किया है। मंगलवार रात एक वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, थल सेनाध्यक्ष सिगडेल ने गेंजी पीढ़ी आंदोलन के लिए सभी पक्षों से बातचीत का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि मैं आंदोलनकारी समूहों से अपने सभी आंदोलन कार्यक्रमों को स्थगित करने और स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए बातचीत करने का आह्वान करता हूं।

अपडेट जारी....

Location :