

रायबरेली के ऊँचाहार क्षेत्र की एक रेस्टोरेंट संचालिका ने पूर्व मंत्री और जनता पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी पत्नी और बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊँचाहार क्षेत्र की एक रेस्टोरेंट संचालिका ने पूर्व मंत्री और जनता पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी पत्नी और बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह डीएम कार्यालय के सामने अनशन करेंगी। साथ ही किसी अनहोनी की स्थिति में जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली शहर के इंदिरा नगर निवासी राधा गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने ऊंचाहार के सवैया तिराहा पर स्थित भूमि को स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी शिवा मौर्य से 65 हजार रुपये मासिक किराए पर 11 साल के लिए लीज पर लिया था। अनुबंध 7 अगस्त 2019 को हुआ था, जो वर्ष 2030 तक मान्य है।
भूमि पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माण
पीड़िता के मुताबिक, उन्होंने उक्त भूमि पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया और “बटी रेस्टोरेंट” के नाम से व्यवसाय शुरू किया। अनुबंध के अनुसार वह नियमित रूप से किराया भी अदा कर रही थीं। लेकिन इसी वर्ष अप्रैल में उनके प्रतिष्ठान में ताला जड़ दिया गया।
शिकायती पत्र देकर साफ चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, राधा गुप्ता का आरोप है कि यह कार्रवाई स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी लोगों के इशारे पर हुई। बाद में उनके बेटे और पत्नी ने मिलकर धीरे-धीरे रेस्टोरेंट का सामान भी हटा लिया।महिला का कहना है कि इस मामले में उन्होंने कई बार पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कथित राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिलाधिकारी को दोबारा शिकायती पत्र देकर साफ चेतावनी दी है कि न्याय न मिलने की स्थिति में वह डीएम कार्यालय के सामने अनशन करेंगी।
Gorakhpur News: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 11 सितम्बर को जाएगा गोरखपुर, जानें पूरी खबर