

लगातार बारिश के कारण चंदौली में चंद्रप्रभा नदी फिर उफान पर है। मुगलसराय-चकिया मार्ग पर तीन जगह पानी ओवरफ्लो हुआ, इससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबूरी भी डूब गया।
चंदौली: लगातार बारिश के कारण चंदौली में चंद्रप्रभा नदी फिर उफान पर है। मुगलसराय-चकिया मार्ग पर तीन जगह पानी ओवरफ्लो हुआ, इससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबूरी भी डूब गया। भारी बारिश के बीच नदियों के उफान से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों को बाढ़ आने के खतरे का डर सता रहा है।