Gorakhpur News: वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन राय बने गोला तहसील के सुलह अधिकारी अधिवक्ता

गोला तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संग्राम परिषद के अध्यक्ष राम लखन राय को शासन द्वारा गोला तहसील का सुलह अधिकारी नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संग्राम परिषद के अध्यक्ष राम लखन राय को शासन द्वारा गोला तहसील का सुलह अधिकारी नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। समाज कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से जारी आदेश में श्री राय को तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए यह दायित्व सौंपा गया है। वे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अधिकरण (Tribunal) में सुलह अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

ग्राम भैसाव निवासी राम लखन राय लंबे समय से न्यायिक सेवा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्गों, किसानों तथा गरीबों को न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। अधिवक्ता जगत में उनकी ईमानदारी, निष्ठा और कार्यकुशलता के लिए वे एक अलग पहचान रखते हैं। अधिवक्ता संग्राम परिषद के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए लगातार संघर्ष किया है।

श्री राय की इस नियुक्ति पर कलेक्ट्रेट तहसील बार एसोसिएशन गोला में खुशी का माहौल देखने को मिला। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रंतिदेव मिश्र, पूर्व अध्यक्ष गिरिजेश शाही, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनिवास पांडेय, भारद्वाज पांडेय, वीर बहादुर चंद, रविन्द्र नाथ दुबे, रमाशंकर भारती सहित अनेक अधिवक्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और कहा कि उनकी नियुक्ति से न केवल गोला तहसील, बल्कि समूचे गोरखपुर जनपद के अधिवक्ताओं का गौरव बढ़ा है।

अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई कि श्री राय अपने अनुभव, निष्पक्ष दृष्टिकोण और संवेदनशीलता के साथ न्यायिक सुलह की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएंगे। उनकी कार्यशैली से न केवल पक्षकारों के बीच आपसी समझ और संवाद की परंपरा मजबूत होगी, बल्कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास भी और सशक्त होगा।

स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ता समुदाय ने इसे न्याय व्यवस्था के प्रति शासन का सराहनीय कदम बताया है। उनके चयन को अधिवक्ताओं की योग्यता और समाज सेवा की मान्यता माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 October 2025, 8:32 PM IST