

मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहाँ थाना तितावी क्षेत्र के आईपीएल शुगर मिल के पीछे जंगल में एक किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सीओ फुगाना रुपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना तितावी में सुबह सूचना मिली कि शुगर मिल के पीछे एक होज में अज्ञात शव मिला हैं।
मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहाँ थाना तितावी क्षेत्र के आईपीएल शुगर मिल के पीछे जंगल में एक किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धनसेनी निवासी 60 वर्षीय किसान सोमपाल पुत्र कुम्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमपाल का शव ट्यूबवेल की होज में पड़ा मिला।
जैसे ही वहां से गुजर रहे लोगों के द्वारा शव को हौज में पड़ा देखा तो उनके द्वारा तुरंत पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सीओ फुगाना रुपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना तितावी में सुबह सूचना मिली कि शुगर मिल के पीछे एक होज में अज्ञात शव मिला है, इस सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि जो शव है वह सोमपाल नाम के व्यक्ति का है। जो शराब पीने का आदी था उसके पास से समोसा, बीड़ी, माचिस भी मिले हैं, उसकी बॉडी पर कोई जहीरा चोट नहीं है। घरवालों को इंतलाह कर वैधानिक कारवाही की जा रही है।