UP Flood: चंदौली में उफनाई चंद्रप्रभा नदी, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी, घंटों परेशान रहे छात्र और शिक्षक
चंदौली के पचोखर गांव में चंद्रप्रभा नदी का पानी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच गया। जानकारी न मिलने से बच्चे और शिक्षक घंटों स्कूल पहुंचते रहे, फिर बच्चों को घर भेजा गया।