

चंदौली जिले में भारी बारिश और चंद्रप्रभा नदी के उफान ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया है। मुगलसराय-चकिया मार्ग पर नदी का पानी ओवरफ्लो हो गया है और कई गांवों में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने राहत कार्यों की शुरुआत की है।
चंदौली जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को गंभीर बना दिया है। चंद्रप्रभा नदी, जो एक महीना पहले भी तबाही मचा चुकी थी, फिर से उफान पर है। नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और इसने कई गांवों में पानी भर दिया है। खासतौर से, मुगलसराय-चकिया मार्ग पर चंद्रप्रभा नदी का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे स्थानीय प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। चंद्रप्रभा नदी के उफान के कारण इस बार भी ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सदर तहसील के आधा दर्जन गांवों में चंद्रप्रभा का पानी घुस चुका है। बबूरी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक में पानी भर गया है, जिससे गांववासियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नदी का पानी फैलने के कारण कई परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांवों में घरों में घुसा पानी चारों तरफ नजर आ रहा है, और लोग बेबस होकर उच्च स्थानों पर शरण ले रहे हैं।