UP Flood: चंदौली में उफनाई चंद्रप्रभा नदी, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी, घंटों परेशान रहे छात्र और शिक्षक

चंदौली के पचोखर गांव में चंद्रप्रभा नदी का पानी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच गया। जानकारी न मिलने से बच्चे और शिक्षक घंटों स्कूल पहुंचते रहे, फिर बच्चों को घर भेजा गया।

Updated : 25 August 2025, 6:47 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के पचोखर गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक उफनाई चंद्रप्रभा नदी का पानी गांव के सरकारी संस्थानों में घुस गया। गांव में स्थित कन्यपुर माध्यमिक विद्यालय और आयुष आरोग्य केंद्र पानी से पूरी तरह घिर गए। भारी बारिश और नदी के उफान की वजह से पानी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच गया, जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अभाव में स्कूल पहुंचे छात्र और शिक्षक

सुबह जानकारी न होने के कारण स्कूल पहुंचे बच्चे पानी से भरे परिसर में घंटों तक परेशान होते रहे। कई छात्रों ने स्कूल के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन चारों ओर फैले पानी के कारण वे सफल नहीं हो सके। स्कूल की शिक्षिका ने बताया, हमको छुट्टी की कोई जानकारी नहीं थी। जब हम स्कूल पहुंचे तो देखा कि पानी भर चुका है। वहीं छात्रों ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता था कि स्कूल परिसर में जलभराव हो चुका है।

Chandauli Flood

जलभराव के बीच स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं बाधित

घंटों इंतजार और प्रयास के बाद आखिरकार शिक्षकों ने बच्चों को घर भेजने का निर्णय लिया। छात्रों ने मायूसी जताते हुए कहा कि उन्हें पहले से इस बारे में जानकारी होती तो वे स्कूल ही नहीं आते। शिक्षिका ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिससे बच्चों को परेशानी हुई।

Chandauli Flood: बाढ़ प्रभावित गांवों का विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा, हर संभव मदद का दिया भरोसा

चंद्रप्रभा नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर

वहीं, आयुष आरोग्य केंद्र के प्रभारी डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जलभराव के बावजूद उन्हें केंद्र तक पहुंचना ही पड़ता है। आपदा के समय स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा, मजबूरी में हमें पानी से होकर ही केंद्र पहुंचना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि कई मरीज भी जोखिम लेकर केंद्र तक आ रहे हैं, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF-GRP की बड़ी कार्रवाई, 13.5 लाख की चांदी के साथ युवक गिरफ्तार

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रप्रभा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और कुछ ही घंटों में पानी विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बारिश के मौसम में ऐसे संवेदनशील संस्थानों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं ताकि बच्चों और कर्मचारियों को किसी खतरे का सामना न करना पड़े।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 25 August 2025, 6:47 PM IST

Related News

No related posts found.