

महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, कहीं तो दहेज लोभी अतिरिक्त दहेज को लेकर बेटियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। तो कहीं उन्हें मौत के घाट उतारने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा मामला सामने आया जो आपको भी चौंका देगा।
Mainpuri: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, कहीं तो दहेज लोभी अतिरिक्त दहेज को लेकर बेटियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। तो कहीं उन्हें मौत के घाट उतारने से बाज नहीं आ रहे।
ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के थाना ओछा क्षेत्र से निकाल कर आया है, जहां 5 लाख रुपए की डिमांड पूरी न होने के कारण ससुराली जनों ने पहले तो चार माह की गर्भवती विवाहिता को शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी। इससे भी मन नहीं भरा तो विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव डीजल और खरपतवार डालकर अंतिम संस्कार भी कर डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने इस संबंध में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Prayagraj News: प्रयागराज में लूट की झूठी साजिश! महिला और प्रेमी ऐसे हुए गिरफ्तार
आपको बता दे जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगपुर की रहने वाली विधवा मां सुनीता ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री रजनी की शादी ओछा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया निवासी सचिन के साथ-साथ कुछ माह पूर्व की थी, जिसमें उसने अपनी यथाशक्ति के अनुसार दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल सोने की चैन, अंगूठी के अलावा पूरा घरेलू सामान भी दिया था। लेकिन ससुरालवाले इससे भी संतुष्ट नहीं थे।
विवाहिता का पति सचिन टेंट की दुकान खोलने को लेकर ससुरालयों से ₹500000 की डिमांड कर रहा था, डिमांड पूरी न होने के कारण शुक्रवार की रात फांसी लगाकर हत्या कर दी और सबको डीजल खरपतवार डालकर अंतिम संस्कार भी कर डाला।
देवरिया, कन्नौज, बरेली, अमेठी, हरदोई, बुलन्दशहर समेत यूपी में कई जिला जजों के तबादले
राहुल मिठास अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मैनपुरी ने बताया पति साथ देवर नंद सहित सात लोगों के नाम मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।