हिंदी
यूपी के बलरामपुर में देर रात हुए भीषण हादसे में नेपाल के तीन यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं, जिससे उनके नशे में होने की आशंका गहराती जा रही है।
यूपी के बलरामपुर में भीषण हादसा (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Balrampur: यूपी के बलरामपुर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। नेपाल से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस और एक ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें नेपाल के 3 यात्री जिंदा जल गए, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भयावह था कि कुछ यात्री जलती बस से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते दिखे। हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर रात करीब ढाई बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक, बस (UP 22 AT 0245) नेपाल के सोनौली बॉर्डर से चली थी और दिल्ली जा रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के नागरिक थे। बस जैसे ही फुलवरिया चौराहे पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (UP21 DT 5237) ने बीचों-बीच टक्कर मार दी।
Balrampur Murder: बलरामपुर में नशेड़ी पति ने पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर लगे हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर के साथ ही खंभा टूटकर बस पर गिर गया और बिजली के तार टूटकर उसमें करंट फैल गया। करंट लगते ही बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और कुछ ही सेकंड में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
बस में बैठे यात्री अचानक चीखते हुए बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। कई लोग खिड़की और शीशे तोड़कर बाहर कूदे, लेकिन कुछ यात्री अंदर ही फंस गए और बाहर निकल नहीं पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस कुछ ही मिनटों में जलते हुए आग के गोले में बदल गई थी। ट्रक भी टक्कर के बाद पलट गया और उसमें लदे गर्म कपड़ों में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यात्रियों की चीख-पुकार दूर तक सुनाई दे रही थी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहत टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान बस से तीन जली हुई लाशें बरामद हुईं। इनमें से दो इतनी बुरी तरह जली थीं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है।
हाईटेंशन लाइन गिरते ही धधक उठी आग (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
हादसे में 24 यात्री झुलस गए, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें नेपाल के नागरिक भी शामिल हैं-
सरस्वती पांडेल (24), बुटवल
धानकुमार (60), बुटवल
अनिल (16), बुटवल
दिवाकर न्यूपाने (42), बुटवल
विष्णु माया (52), नवलपुर
हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से गायब बताए जा रहे हैं। इससे संदेह गहरा गया है कि क्या ड्राइवर नशे में था, या फिर हादसे के बाद जान बचाने के लिए फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और ट्रक चालक के बारे में भी जांच कर रही है।
ट्रक को जब पुलिस ने सीधा किया, तो उसके नीचे एक झुलसा हुआ शव मिला, जिसके ट्रक में बैठे व्यक्ति का होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित अफसरों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उम्मीद है कि मृतकों और घायलों के लिए जल्द ही मुआवजे की घोषणा की जाएगी।
फिलहाल पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मौके की जांच में जुटी है। हादसा कैसे हुआ? ट्रक ओवरस्पीड में था या बस चालक लापरवाह था? बिजली का खंभा क्यों टूटा? आग इतनी तेजी से कैसे फैली? इन सभी सवालों के जवाब जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे।