हिंदी
एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालात में युवक और किशोरी की फांसी लगाकर मौत हो गई। एक ही गांव में हुई दो आत्महत्याओं से इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह ले जाती पुलिस टीम
Etah: जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही गांव के युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटककर मौत हो गई। एक के बाद एक हुई दो मौतों से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, गांव का एक युवक अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए और परिजनों में चीख-पुकार मच गई। युवक की मौत की सूचना जब गांव में फैली तो उसी गांव की एक किशोरी के परिजन भी शोक जताने के लिए युवक के घर गए हुए थे।
Etah News: सड़क सुरक्षा को लेकर ARTO का सख्त अभियान, कोहरे में सतर्कता की दी कड़ी सीख
परिजनों के अनुसार, जब वे युवक के घर से लौटे तो उन्होंने देखा कि किशोरी ने अपने ही घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से किशोरी को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक ही गांव में कुछ ही समय के अंतराल पर युवक और युवती की मौत से गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही मिरहची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले युवक ने आत्महत्या की और उसके बाद युवती ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि दोनों आत्महत्याओं के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके साथ ही परिजनों, ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों के बीच कोई आपसी संबंध था या नहीं और आत्महत्या के पीछे कोई मानसिक दबाव, पारिवारिक कारण या अन्य वजह तो नहीं थी।
एक ही गांव में दो युवाओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत और दुख का माहौल है। गांव के लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।
Etah News: एटा में बारात को लेकर तनाव, पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
मृत युवती के पिता ने कहा, "हम लोग युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके घर शोक जताने गए थे। घर लौटने पर बेटी को फांसी पर लटका पाया। हमें नहीं पता उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।" फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।