UP Crime: सूरत में फतेहपुर के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, मचा कोहराम

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बुद्दी सिंह का डेरा मजरे सरकंडी गांव निवासी संदीप सिंह (25) पुत्र राकेश सिंह उर्फ लाला सिंह की सूरत शहर में चाकुओं और तलवार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 September 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बुद्दी सिंह का डेरा मजरे सरकंडी गांव निवासी संदीप सिंह (25) पुत्र राकेश सिंह उर्फ लाला सिंह की सूरत शहर में चाकुओं और तलवार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। छह माह पहले रोज़गार की तलाश में घर से निकले संदीप की लाश रविवार को गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां सरला देवी और पिता राकेश सिंह उर्फ लाला सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छह भाइयों में दूसरे नंबर का था और अभी तक अविवाहित था।

पुणे से सूरत पहुंचा था युवक

जानकारी के मुताबिक, संदीप सिंह पूना में एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। बीते 3 सितंबर को वह अपने छोटे भाई विवेक सिंह के साथ पूना से सूरत अपने चाचा भोला सिंह और संतोष सिंह से मिलने के लिए शाम को निकला था। अगले ही दिन 4 सितंबर को सूरत में उसकी हत्या कर दी गई।

बाल कटवाने गया भाई, अकेले में कर दी हत्या

विवेक सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और संदीप अपने चाचा की दुकान पर पहुंचे थे। वहां चाचा के न मिलने पर दोनों कुछ देर दुकान पर बैठे रहे। इसी दौरान विवेक बाल कटवाने चला गया। लौटने पर उसने देखा कि भाई दुकान पर मौजूद नहीं है। तलाश करने पर कमला चौक के पास गली में भीड़ जुटी थी। वहां पता चला कि वर्दी पहने गार्ड को 8-10 हमलावरों ने चाकुओं और तलवार से दौड़ाकर मार डाला है। घटना स्थल पर ही संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने शव को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया।

जमीनी विवाद से जोड़कर देख रहे परिजन

परिजनों का आरोप है कि इस वारदात के पीछे गांव की पुरानी रंजिश है। मृतक के पिता लाला सिंह ने कहा कि हमारे गांव में वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। वहीं विवेक सिंह ने अपने बयान में संदेह जताया कि गांव के ही दीपू सिंह ने हम दोनों को सूरत में देख लिया था और उसने ही हमलावरों के जरिए संदीप की हत्या करवाई है। इस परिवार का उनके पिता से करीब 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है।

पुलिस ने चाचा-भतीजे को पूछताछ के लिए उठाया

घटना के बाद पुलिस ने चाचा संतोष सिंह और चचेरे भाई विक्रम सिंह को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। बाद में विवेक ने भी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। संदीप का शव जैसे ही रविवार भोर पहर गांव पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं परिजनों ने शव का रविवार दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

UP News: खेत और नदी में लटक रहे विद्युत तारों से मंडरा रहा खतरा, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

 

Location :