UP Crime: बाजार में बंद कमरे में ये क्या मिला, इलाके में हड़कंप

अरसियां बाजार में एक बंद कमरे में महिला व पुरुष का शव‌ मिलने से हड़कंप मच गया। किराए का कमरा लेकर रह रहे महिला व‌ पुरुष का शव कमरे के पंखे में रस्सी के सहारे लटका दिखाई दिया। युवक दो साल पहले बगल गांव से मीना को भगाकर लाया था।

Updated : 15 October 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

Jaunpur: जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां बाजार में एक बंद कमरे में महिला व पुरुष का शव‌ मिलने से हड़कंप मच गया। किराए का कमरा लेकर रह रहे महिला व‌ पुरुष का शव कमरे के पंखे में रस्सी के सहारे लटका दिखाई दिया। बताया जाता है कि दोनों मृतक पिछले कुछ सालों से लीव-इन रिलेशनशिप में जीवन व्यतीत कर रहे थे। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

क्या है पूरी खबर

जानकारी  के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानांतर्गत सलाहुद्दीनपुर गांव निवासी राम नरेश अपनी प्रेमिका मीना को लेकर एक सप्ताह पूर्व अरसियां बाजार आया था। यहां वह दयालु मोदनवाल के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था। मीना कैंसर से पीड़ित थी। मृत युवक दो साल पहले बगल गांव से मीना को भगाकर लाया था। मीना पहले से विवाहित थी और उसके पास पहले विवाह से संताने भी हैं। मृतक रामनरेश भी पहले से शादीशुदा था।

UP News: जौनपुर में पुलिसिया गुंडागर्दी! रिश्वत, धमकी और जातीय उत्पीड़न में थाने की खुली पोल

अनहोनी की आशंका

मामले का खुलासा तब हुआ जब उन्हें ढूढते हुए रिश्ते में राम नरेश का जीजा लगने वाला शंभूनाथ आज शाम यहां पहुंचा। शंभूनाथ के अनुसार, रविवार सुबह राम नरेश ने उसे फोन किया और सिर्फ इतना कहकर फोन काट दिया कि मीना की मौत हो गई है। इसके बाद शंभूनाथ सहित उसके परिजनों ने उसे काफी फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं रिसीव किया। किसी अनहोनी की आशंका से वे उन्हें जगह-जगह ढूढ़ रहे थे। इसी बीच शंभूनाथ को अरसियां निवासी एक पूर्व परिचित व्यक्ति से पता चला कि दो लोग यहां एक सप्ताह से कमरा लेकर रह रहे हैं।

जौनपुर का नामी प्राइवेट अस्पताल सील, भ्रूण हत्या और बच्चों की तस्करी से जुड़ा मामला

पंखे में रस्सी के सहारे लटके मिले शव

बीते मंगलवार की शाम वह अरसियां पहुंचा और कुछ लोगों को साथ लेकर कमरे पर गया तो वहां से उठ रही दुर्गंध से वापस लौट आया और पुलिस को सूचना दी। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खुलवाया तो कमरे का मंजर देख मौके पर उपस्थित सभी लोग दंग हो गए। महिला व‌ पुरुष का शव कमरे के पंखे में रस्सी के सहारे लटका दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 15 October 2025, 1:10 PM IST