UP  Crime: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र, जानें पूरा मामला

बेतवा नदी में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 27 June 2025, 6:05 PM IST
google-preferred

जालौन:  उत्तर प्रदेश के जालौन से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बेतवा नदी में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरार खेड़ा निवासी रामरतन अहिरवार के 22 वर्षीय पुत्र मनीष अहिरवार का शव 5 जून को कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी में पड़ा मिला था। शव से उसका हाथ धड़ से अलग था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बेतवा नदी में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बेतवा नदी में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरार खेड़ा निवासी रामरतन अहिरवार के 22 वर्षीय पुत्र मनीष अहिरवार का शव 5 जून को कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी में पड़ा मिला था। शव से उसका हाथ धड़ से अलग था।  परिजनों ने साथ ले जाने वाले दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन पुलिस ने कुछ दिन बाद ही आरोपियों को छोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि उनके दोस्तों ने ही उनके पुत्र की हत्या की है लेकिन फिर भी पुलिस ने उनको छोड़ दिया है उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि आए दिन हादसे की खबर सामने आ रही है। जोकि समाज और राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है । आखिर ये अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन पर भी सवाल खड़ा करता है।

Jagannath Shobha Yatra: महराजगंज में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा, जानिये कैसे भक्तिमय हुआ माहौल

Chandauli News:  डीडीयू स्टेशन के बाइक स्टैंड पर मनमानी वसूली, संचालक पर लगा जुर्माना

 

Location : 

Published :