Chandauli News:  डीडीयू स्टेशन के बाइक स्टैंड पर मनमानी वसूली, संचालक पर लगा जुर्माना

डीडीयू रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड संचालक पर मनमानी वसूली का मामला सामने आया है। रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संचालक पर जीएसटी समेत 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

Updated : 27 June 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

चंदौली:  डीडीयू रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड संचालक पर मनमानी वसूली का मामला सामने आया है। रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संचालक पर जीएसटी समेत 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला 15 और 18 जून का है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. संतोष सिंह से 36 घंटे की पार्किंग के लिए 72 घंटे का किराया वसूला गया। इसी तरह मुगलसराय के एक युवक कृष्णा से 24 घंटे में एक मिनट की देरी पर पूरे अगले दिन का किराया लिया गया।स्टेशन पर रोजाना 25 हजार से अधिक यात्री आते-जाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, चार महीने पहले तक 24 घंटे की बाइक पार्किंग 10 रुपये थी। अब यह बढ़कर 30 रुपये हो गई है। स्टैंड संचालक नियम के विपरीत घंटे के हिसाब से किराया वसूल रहा था।डॉ. सिंह ने एक्स पर शिकायत की। रेल प्रशासन ने जांच में स्टैंड संचालक को दोषी पाया। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना और 4 हजार रुपये जीएसटी लगाया गया। रेलवे ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर स्टैंड का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

जालौन  में 1000 का चालान

जालौन आज के दौर में हर घर में एक स्कूटी या बाइक होना आम बात है। लेकिन जैसे-जैसे सड़क पर ट्रैफिक बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ट्रैफिक नियम भी और सख्त होते जा रहे हैं। अब सरकार ने टू-व्हीलर वालों के लिए कुछ बड़े बदलाव लागू किए हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है। अगर आपने अब भी हेलमेट पहनना या लाइसेंस बनवाना टाल रखा है, तो ये खबर आपके लिए ही है।अगर आप बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते, तो अब सिर्फ 1000 का चालान ही नहीं कटेगा, बल्कि तीन महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। ये फैसला हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया गया है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। दरअसल, भारत में बाइक चलाते समय बिना हेलमेट के कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं, और अब इस लापरवाही की सज़ा भी सख्त हो गई है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना अब पहले से कहीं ज्यादा महंगा सौदा हो गया है। अगर आप पकड़े गए, तो सीधे 5000 तक का चालान कट सकता है। साथ ही आपको जेल भी हो सकती है।

 

Location : 
  • Chandauli News

Published : 
  • 27 June 2025, 5:30 PM IST