

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एलईडी टीवी और खेल किट बरामद की है। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एलईडी टीवी और खेल किट बरामद की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
बीएनएस के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, ग्राम फरीदाबाद टिकरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 25,000 रुपये की कीमत की एलईडी टीवी और बच्चों की खेल किट चुरा ली थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर थाना गाजीपुर में एफआईआर संख्या 204/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
Anant Chaturdashi 2025: गणेश विसर्जन कब करना होगा सबसे मंगलकारी? जानें सही मुहूर्त और पूजा की विधि
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। छानबीन के बाद पुलिस ने जय सिंह (19 वर्ष) और अनुराग सिंह (21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम फरीदाबाद टिकरी, को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की एलईडी टीवी और खेल किट बरामद की गई है।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक रामकृपाल, कांस्टेबल विक्रम सिंह और अजय कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले लोगों में भय नहीं रहा। लोग इस प्रकार से आए दिन घटना आती रहती है।