UP Crime: छात्र की घिनौनी साजिश से कांपा बुलंदशहर, पुलिस की तलाशी में सामने आया चौंकाने वाला सच

बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में एक इंटर के छात्र ने 18 महीने के मासूम की हत्या कर शव को संदूक में छिपा दिया। हत्या के बाद वह परिजनों के साथ मासूम की तलाश का दिखावा करता रहा। पुलिस की सख्ती और तलाशी में सामने आया चौंकाने वाला सच।

Updated : 15 October 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नंगली में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें 18 माह के मासूम माधव की निर्मम हत्या कर शव को संदूक में छिपाया गया। आरोपी 12वीं कक्षा का छात्र है, जिसने पहले मासूम के माता-पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश का नाटक किया और बाद में पुलिस छानबीन के दौरान घर तलाशी पर भंडाफोड़ हो गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय की लहर ला दी है।

हत्यारा निकला पड़ोस का छात्र

माधव देर शाम अचानक लापता हो गया था। परिजनों और गाँव वालों ने मिलकर खोजबीन शुरू की, पर कहीं उसका सुराग न मिला। पुलिस को सूचना मिली कि नित्यानंदपुर नंगली निवासी एक युवक संदिग्ध रूप से बच्चा खोजने वालों के साथ गांव में सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी ली, जहां संदूक के भीतर रजाई में लपटा हुआ शव मिला।

Bulandshahr Crime: शादी से लौट रहा था परिवार… अचानक हुआ कुछ ऐसा; उड़ गए सभी के होश

पुलिस ने आरोपी छात्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में छात्र ने हत्या करने की बात स्वीकार की और बताया कि बच्चा के माता-पिता से कुछ पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसे लेकर उसने यह घिनौना कदम उठाया।

Bulandshahr Murder

घटना स्थल पर जुटी परिजनों की भीड़

पुलिस ने तलाशी में बरामद किए ये साक्ष्य

सन्दूक- जिसमें शव रजाई में छिपाया गया था
रजाई- शव को लपेटने हेतु प्रयुक्त
आरोपी के घर से 2 मोबाइल फोन
47 दस्तावेज (प्रपत्र, ज्वाइनिंग लेटर और अन्य)
2 नकली मुहर (कूटरचित मुहरें)
2 ब्लैक चेक
₹1,030 नकद

मासूम की हत्या से सहमा गांव

पुलिस ने यह खुलासा किया कि आरोपी 12वीं का छात्र है और उसने शुरुआती तौर पर परिजनों के साथ ही मामले की तलाश करने में भागीदारी निभाई, ताकि खुद पर शक न पड़े। मृत बच्चे के माता-पिता से उसकी किसी बात को लेकर मनमुटाव बना था, जिसे बदला लेने की भावना से क्रूर हत्या की।

उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन ज्वाइनिंग लेटर डाउनलोड कर उसे एडिट किया और मकान के संदूक में शव को छिपाया। गांव में सभी को गुमराह करने की उसकी चाल सफल हो रही थी, लेकिन पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई कर उसे पकड़ा।

Bulandshahr Crime: दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से हमला, जब सामने आया हमलावर का रिश्ता, सब रह गए दंग

पुलिस ने आरोपी छात्र के विरुद्ध हत्या (संभावित धारा 302), छुपाने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है, और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 15 October 2025, 6:06 PM IST