UP Crime: छात्र की घिनौनी साजिश से कांपा बुलंदशहर, पुलिस की तलाशी में सामने आया चौंकाने वाला सच
बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में एक इंटर के छात्र ने 18 महीने के मासूम की हत्या कर शव को संदूक में छिपा दिया। हत्या के बाद वह परिजनों के साथ मासूम की तलाश का दिखावा करता रहा। पुलिस की सख्ती और तलाशी में सामने आया चौंकाने वाला सच।