

बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र अंतर्गत गांव बलराऊ के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार पर मारपीट का मामला सामने आया। यह परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था, जब कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और मारपीट की।
बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र का मामला
Bulandshahr: बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र अंतर्गत गांव बलराऊ के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार पर मारपीट का मामला सामने आया। यह परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था, जब कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और मारपीट की।
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय मामला जैसे-तैसे शांत करा दिया गया था, लेकिन रविवार को उसी विवाद की रंजिश के चलते फिर से मारपीट की घटना हुई।
बुलंदशहर में सिंघाड़े की खेती पर निर्भर किसान, पानी की कमी और बिना मंडी के बढ़ीं मुश्किलें
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि सोने की चेन और कुंडल भी छीन लिए। परिजनों ने बताया कि हमला सुनियोजित था और हमलावरों की मंशा लूटपाट की भी थी।
बुलंदशहर: थाना अरनिया के गांव बलराऊ के पास शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ मारपीट का मामला। परिजनों ने लूटपाट का आरोप लगाया, एक युवक गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने घायल को
अस्पताल में भर्ती कराया, जांच जारी।#CrimeNews #Bulandshahr pic.twitter.com/yb1DEoYMqC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 12, 2025
इस मारपीट में वसीम नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वसीम के शरीर पर गहरी चोटें पाई गई हैं, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक की प्रारंभिक जांच में लूट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। थाना अरनिया प्रभारी के अनुसार, मामला आपसी कहासुनी और मारपीट तक सीमित नजर आ रहा है। लेकिन परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का बयान: "घटना को गंभीरता से लिया गया है। घायल का इलाज कराया जा रहा है। लूट के आरोपों की जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
घटना के बाद गांव बलराऊ और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
शादी समारोह से उपजे विवाद ने दूसरे दिन हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक गंभीर घायल हुआ। परिजन जहां इसे लूटपाट की घटना बता रहे हैं, वहीं पुलिस इस पहलू की जांच में जुटी है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है।