एफबीआई की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल सिंडी सिंह भारत में गिरफ्तार, बेटे की हत्या का आरोप; पढ़ें पूरा मामला
एफबीआई की ’10 मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत में गिरफ्तार कर अमेरिका भेजा गया है। उन पर अपने बेटे की हत्या और झूठ बोलकर देश छोड़ने का आरोप है। एफबीआई और इंटरपोल ने संयुक्त कार्रवाई कर यह गिरफ्तारी की।