एफबीआई की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल सिंडी सिंह भारत में गिरफ्तार, बेटे की हत्या का आरोप; पढ़ें पूरा मामला

एफबीआई की ’10 मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत में गिरफ्तार कर अमेरिका भेजा गया है। उन पर अपने बेटे की हत्या और झूठ बोलकर देश छोड़ने का आरोप है। एफबीआई और इंटरपोल ने संयुक्त कार्रवाई कर यह गिरफ्तारी की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 August 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: एफबीआई की '10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों' की सूची में चौथे स्थान पर रहीं सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल के संयुक्त प्रयास से की गई इस गिरफ्तारी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में हलचल मचा दी है। सिंह पर अपने ही छह वर्षीय बेटे नोएल रोड्रिग्ज अल्वारेज़ की हत्या का आरोप है।

सिंडी सिंह, एफबीआई की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल होने वाली पहली ऐसी माँ हैं, जिन पर अपने ही बच्चे की हत्या का आरोप है। वह मार्च 2023 में अमेरिका से भाग गई थीं और अपने भारतीय मूल के पति अर्शदीप सिंह तथा छह बच्चों के साथ भारत आ गई थीं। उनका बेटा नोएल उस उड़ान में नहीं था और तब से उसका कोई पता नहीं चला।

झूठ और भय की कहानी, बेटे को बताया 'भूत-प्रेत से ग्रस्त'

एफबीआई और गवाहों की रिपोर्ट के अनुसार, सिंह को लगता था कि उसका बेटा 'दुष्ट' है और वह उसके नवजात जुड़वां बच्चों को नुकसान पहुँचा सकता है। नोएल को लंबे समय तक खाना और पानी नहीं दिया गया। एक बार, जब उसने पानी पीने की कोशिश की, तो सिंह ने उसे चाबियों से मारा। वह अपने आसपास के लोगों को बताती थी कि उसने नोएल को 'बेच' दिया है।

Most Wanted Cindy Singh Arrest

'10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों' की सूची में शामिल सिंडी रोड्रिग्ज सिंह

नोएल एक दुर्लभ फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित था और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता थी, लेकिन उसकी माँ ने उसकी देखभाल करने की जगह उस पर क्रूरता दिखाई। अधिकारियों से बचने के लिए सिंह ने दावा किया कि नोएल मेक्सिको में अपने जैविक पिता के साथ है, जबकि वह भारत में छिपी रही।

एफबीआई का इंटरपोल से समन्वय, भारत में गिरफ्तारी

31 अक्टूबर 2023 को, टेक्सास के टैरंट काउंटी में सिंह पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके कुछ ही दिनों बाद उसके खिलाफ संघीय वारंट जारी किया गया। अक्टूबर 2024 में इंटरपोल ने उसके नाम रेड नोटिस जारी किया और जुलाई 2025 में एफबीआई ने उसे अपनी 'मोस्ट वांटेड भगोड़ों' की सूची में शामिल कर लिया। साथ ही, उसकी गिरफ्तारी पर इनाम राशि 25,000 डॉलर से बढ़ाकर 250,000 डॉलर कर दी गई।

भारतीय एजेंसियों और इंटरपोल के सहयोग से एफबीआई ने सिंह को भारत में ट्रैक कर गिरफ्तार किया। उसे अब अमेरिका भेज दिया गया है, जहाँ उसे टेक्सास में न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

व्हाइट हाउस और एफबीआई का सख्त संदेश

व्हाइट हाउस ने X (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा, 'ट्रंप प्रशासन के तहत पिछले सात महीनों में यह चौथा भगोड़ा है जिसे एफबीआई की 'मोस्ट वांटेड' सूची से पकड़ा गया है। सिंडी सिंह को हत्या और गैरकानूनी रूप से अभियोजन से बचने के आरोपों का सामना करना होगा। यह सभी अपराधियों के लिए चेतावनी है- आप जहाँ भी हों, आपको पकड़ा जाएगा।'

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा, 'न्याय की कोई सीमा नहीं होती। सिंडी सिंह को अब अपने बेटे की भयानक हत्या का जवाब देना होगा। यह उदाहरण है कि हम कभी हार नहीं मानते, चाहे अपराधी कितना भी दूर क्यों न भागे।'

Location :