UP Crime: गोरखपुर में जमकर बवाल…चले लाठी-डंडे, वायरल Video से खुला ये अत्याचार

रात को एक परिवार पर निर्दयता पूर्वक लाठी-डंडों, चाकू, पंच व तमंचे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिवार ने SSP गोरखपुर से न्याय की गुहार लगाई। वहीं वायरल वीडियो में खुला अत्याचार का चेहरा,पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 September 2025, 6:43 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र ग्राम शहीदाबाद में 3 सितम्बर 2025 की रात को एक परिवार पर निर्दयता पूर्वक लाठी-डंडों, चाकू, पंच व तमंचे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ख़जनी पुलिस द्वारा गम्भीर घयल होने के बाद संतोषजनक धाराओं में मुकदमा दर्ज नही किया है , जिसके वजह पीड़ित परिवार एसएसपी से फरियाद की है ।

क्या है पूरा मामला

पीड़ित पक्ष के परिजनों ने एसएसपी गोरखपुर को घटना का वायरल वीडियो दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी धारा बढ़ाकर जांच करने की मांग की है।वायरल वीडियो में पूरी घटना का स्पष्ट चित्र सामने आया है, जिसमें आरोपियों की निर्ममता साफ झलक रही है। घायल पक्ष के सिर पर गंभीर चोटें भी देखी जा सकती हैं। पीड़ित सतगुरु सिंह और विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उनके घर के पास एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम चल रहा था, तभी पूर्व से रंजिश का शिकार सुनील सिंह, सुरजीत सिंह, समर पाल सिंह, अवधेश सिंह, शिवेंद्र सिंह, सुशील सिंह, कुंवरजीत सिंह, कुलदीप सिंह व नितेश सिंह द्वारा उन्हें सरेआम घातक हमला किया गया।

मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो

आरोपियों ने चाकू, पंच, देसी तमंचा, डंडा व भला से बेकाबू मार-पीट की। इसके साथ ही उनकी माता-पिता को भी निशाना बनाया गया। समर पाल सिंह ने पीड़िता की माता जी की कान की बाली व चेन छीन ली। बाद में हमला करने वाले भाग निकले, जबकि पीड़ित को मृत समझा गया। पीड़ित पक्ष ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाया, जिसे अब समाज में साझा किया जा रहा है। इसके साथ ही घटना की तहरीर थाना खजनी में दी गई तथा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित को सरकारी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच हेतु भर्ती कराया। जांच रिपोर्ट भी थाने में जमा कराई गई है। सतगुरु सिंह ने बताया कि इस पूरी घटना के पीछे राजनीतिक लाभ लेने की साजिश छिपी हुई है।

मामले की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी

आगामी प्रधानी चुनाव में दबंगों का प्रभाव बढ़ाने के लिए यह हमला किया गया ताकि अन्य लोगों में भय व्याप्त हो। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी गोरखपुर से न्यायिक कार्यवाही कर उचित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कठोर सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही बताया कि हमला करने वाले आरोपित पहले भी उन्हें हत्या की धमकी दे चुके हैं। वहीं ग्रामीणों ने भी एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर तत्काल जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है।एसएसपी गोरखपुर से उम्मीद जताई जा रही है कि समाज में फैली भय की स्थिति को खत्म कर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में लूट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

 

Location :