UP Crime: अंडा न देने पर दबंगों ने किया ये हाल, मचा हड़कंप

सुल्तानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलितों पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 4 July 2025, 8:49 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश  के सुल्तानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलितों पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की। हैरानी इस बात की कि पिटाई में दबंगों की करतूत भी उजागर है, लेकिन पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया। वहीं मामले की जानकारी जब स्थानीय बीजेपी विधायक राजेश गौतम को लगी तो वे पीड़ितों के पास पहुंचे और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलितों पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की।  इस घटना से हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये मामला है करौंदीकला थानाक्षेत्र के फिरिहिरी गांव का। इसी गांव का रहने वाले दलित शिवा अंडे की दुकान लगाता था। आरोप है कि बुधवार को गांव के सूरजभान यादव और विवेक यादव उसकी दुकान पर पहुंचे और उधार अंडा मांगने लगे। शिवा न मना किया तो ये सभी उग्र हो गए मारने पीटने लगे। इस दौरान वहां लोगों ने बीच बचाव शुरू किया तो सूरजभान यादव और विवेक यादव ने अन्य परिजनों और सहयोगियों को बुला लिया। जिसके बाद ये सभी लाठी डंडा लेकर पहुंचे और जमकर इन सभी की पिटाई की।

पुलिस ने दोनों पक्षों का केस किया दर्ज

बताया जा रहा है कि इस मारपीट में महिला समेत करीब आधा दर्जन चोटिल हुए है। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां धीरज की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन हैरानी इस बात की कि वीडियो के बावजूद पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया। वहीं दलितों पर उत्पीड़न की जानकारी जब कादीपुर विधायक राजेश गौतम को लगी तो वे उनके बीच पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

महराजगंज में विद्यालय के छात्रों ने निकाली पौधों की बारात, इस अनूठे अंदाज में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

UP का ये है रहस्यमयी कुआं जो बताता है कब होगी मौत, जानें पूरी खबर

 

 

 

Location : 

Published :