

महानगर की जाम की पुरानी समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में शहरी यातायात व्यवस्था सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई।
बिना पार्किंग वाले भवनों पर गिरेगी गाज
गोरखपुर: महानगर की जाम की पुरानी समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में शहरी यातायात व्यवस्था सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, डीआईजी एस. चन्नप्पा, एसएसपी राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जानकारी के मुताबिक, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने निर्देश दिए कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि नागरिकों को जाम से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस और प्रभावी प्लान लागू किया जाए। नो-एंट्री जोन का सख्ती से पालन कराने के साथ सड़क किनारे अवैध पार्किंग और ठेले-खोमचे वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मामलों में बेसमेंट को सील
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहर की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि महानगर में जिन मल्टीस्टोरी, अपार्टमेंट या व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की सुविधा नहीं है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
DM ने चेतावनी दी कि कई अस्पतालों और कॉमर्शियल भवनों में बेसमेंट पार्किंग की जगह अन्य गतिविधियां-जैसे मरीज भर्ती करना या व्यावसायिक कार्यचलाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है। ऐसे मामलों में बेसमेंट को सील कर दिया जाएगा।
UP Crime: गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
बड़े दुकानदारों की विशेष बैठक आयोजित
डीएम ने बताया कि दीपावली के बाद GDA सभागार में मल्टीस्टोरी भवन मालिकों, अस्पताल संचालकों, व्यापारी नेताओं और बड़े दुकानदारों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शहरी यातायात दबाव कम करने के ठोस उपाय तय किए जाएंगे।
वैध दुकानदारों को व्यवस्थित व्यापार
नौका विहार क्षेत्र की अव्यवस्था पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वहां जिन दुकानदारों को नियमित आवंटन मिला है, उनके सामने अवैध ठेले और खोमचे लगने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। जीडीए को निर्देश दिया गया कि ऐसे अस्थाई ठेलों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वैध दुकानदारों को व्यवस्थित व्यापार का अवसर दिलाया जाए।
Gorakhpur Crime News: अवैध तमंचा, कारतूस और पंच; गोरखपुर में दो शातिर गिरफ्तार
मंडलायुक्त ढींगरा ने कहा कि गोरखपुर शहर तेजी से विकास की ओर अग्रसर है, इसलिए यातायात व्यवस्था को वैज्ञानिक और टिकाऊ स्वरूप देना समय की मांग है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन, पुलिस और नगर निगम आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि आने वाले दिनों में गोरखपुर जाम-मुक्त और सुव्यवस्थित यातायात वाला मॉडल शहर बन सके।