

संगठित अपराधों पर नकेल कसने और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलरिहा पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
गोरखपुर: संगठित अपराधों पर नकेल कसने और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलरिहा पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। थाना गुलरिहा पुलिस ने चिलुआताल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के तीन थानों में एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हैं।
क्या है पूरी खबर?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा बिजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
टीम में चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह सहित दोनों थानों की पुलिस शामिल रही। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में श्यामसुन्दर चौहान पुत्र स्व. जयमुरारी चौहान और विकास चौहान पुत्र गब्बर चौहान, दोनों निवासी ग्राम मोहरीपुर संझाई टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर हैं।
मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त थे और जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों - गुलरिहा, चिलुआताल व पिपराईच, में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके विरुद्ध थाना गुलरिहा पर मु0अ0सं0 913/2025, 915/2025, 919/2025, थाना चिलुआताल पर मु0अ0सं0 648/2025, 650/2025 तथा थाना पिपराईच पर मु0अ0सं0 743/2025 पंजीकृत हैं। नवीनतम गिरफ्तारी के आधार पर थाना गुलरिहा में मु0अ0सं0 919/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गोरखपुर में शिक्षा व्यवस्था के नाम पर बड़ी लापरवाही, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
मोटरसाइकिलों की जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कई चोरियों की घटनाओं को स्वीकार किया है। वे सुनसान इलाकों से खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाकर चोरी करते थे और बाद में उन्हें बदलकर बेचने की फिराक में रहते थे। बरामद की गई सभी आठ मोटरसाइकिलों की जांच चल रही है।
UP Crime: आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उपनिरीक्षक विकास मिश्रा, नीरज राय, आदर्श पाण्डेय, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल सदानन्द यादव, संदीप वर्मा, कांस्टेबल रामप्रसाद पुरी, संदीप यादव, अमर सिंह चौहान व राहुल यादव शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और चोरी की घटनाओं में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।