Chandauli: छठ पूजा पर चंद्रप्रभा नदी में पलटी नाव, तीन किशोर डूबे, हादसे के बाद प्रशासन हड़कंप में

छठ पूजा के दौरान चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से आठ लोग पानी में गिर गए। पांच तैरकर बाहर निकले, जबकि तीन किशोर लापता हैं। NDRF–SDRF टीम ने 13 वर्षीय अरुण का शव बरामद किया, बाकी दो की तलाश जारी है। प्रशासन राहत और बचाव में जुटा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 October 2025, 10:54 AM IST
google-preferred

Chandauli: यूपी के चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में सोमवार शाम को छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय नदी चंद्रप्रभा में आठ लोगों की सवारी वाली एक टीन की नाव अचानक पलट गई। घटना में तीन किशोर डूब गए, जबकि नाव चालक समेत पांच लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

हादसे का कारण

स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव में सवार किशोर नदी के बीच सेल्फी लेने के लिए खड़े हो गए। इससे नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई। घटना के तुरंत बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने डूबे किशोरों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बारिश और नदी की तेज धारा के कारण बचाव प्रयास असफल रहे।

बचाव कार्य में प्रशासन और NDRF–SDRF की भूमिका

सूचना मिलते ही मौके पर चकिया भाजपा विधायक कैलाश खरवार, डीएम चंद्र मोहन गर्ग, चकिया एसडीएम विनय मिश्रा, CO पीडीडीयू नगर कृष्णा मुरारी शर्मा और बबुरी थाना पुलिस पहुंचे। NDRF और SDRF की संयुक्त टीम ने तीन घंटे की खोज के बाद 13 वर्षीय अरुण का शव बरामद किया। 16 वर्षीय यश और 13 वर्षीय पियूष की तलाश अभी जारी है।

Chandauli News: चंदौली में फिर दिखा तेज रफ्तार का खौफनाक कहर, मंजर देख दहला लोगों का दिल

नाव चालक का बयान

नाव चला रहे पिंटू ने बताया कि हादसे के समय प्रशासन मौके पर मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि नाव में असंतुलन से हादसा हुआ और पांच लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल हुए।

एसडीएम का बयान और राहत कार्य

चकिया तहसील के एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान नाव पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोग पानी में गिर गए, जिनमें से पांच सुरक्षित बाहर आए। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिवारों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

स्थानीय प्रतिक्रिया और मातम

घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतक किशोर अरुण, यश और पियूष कोदोचक के ही निवासी और घनिष्ठ मित्र थे। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुरक्षा और चेतावनी

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने कहा कि नदी में नाव चलाते समय संतुलन बनाए रखना और बच्चों को अकेले नहीं छोड़ना बेहद जरूरी है।

चंदौली में महिला की मौत पर सवाल, इलाज के दौरान गई जान; मायकेवालों ने कहा- हत्या की गई

अगले कदम और बचाव जारी

प्रशासन और बचाव टीम अब भी 16 वर्षीय यश और 13 वर्षीय पियूष की तलाश में लगी हुई है। बारिश के चलते बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे सुरक्षित दूरी पर रहें और बच्चों पर नजर रखें।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 28 October 2025, 10:54 AM IST