हिंदी
छठ पूजा के दौरान चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से आठ लोग पानी में गिर गए। पांच तैरकर बाहर निकले, जबकि तीन किशोर लापता हैं। NDRF–SDRF टीम ने 13 वर्षीय अरुण का शव बरामद किया, बाकी दो की तलाश जारी है। प्रशासन राहत और बचाव में जुटा।
चंद्रप्रभा नदी में नाव हादसा
Chandauli: यूपी के चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में सोमवार शाम को छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय नदी चंद्रप्रभा में आठ लोगों की सवारी वाली एक टीन की नाव अचानक पलट गई। घटना में तीन किशोर डूब गए, जबकि नाव चालक समेत पांच लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव में सवार किशोर नदी के बीच सेल्फी लेने के लिए खड़े हो गए। इससे नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई। घटना के तुरंत बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने डूबे किशोरों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बारिश और नदी की तेज धारा के कारण बचाव प्रयास असफल रहे।
सूचना मिलते ही मौके पर चकिया भाजपा विधायक कैलाश खरवार, डीएम चंद्र मोहन गर्ग, चकिया एसडीएम विनय मिश्रा, CO पीडीडीयू नगर कृष्णा मुरारी शर्मा और बबुरी थाना पुलिस पहुंचे। NDRF और SDRF की संयुक्त टीम ने तीन घंटे की खोज के बाद 13 वर्षीय अरुण का शव बरामद किया। 16 वर्षीय यश और 13 वर्षीय पियूष की तलाश अभी जारी है।
Chandauli News: चंदौली में फिर दिखा तेज रफ्तार का खौफनाक कहर, मंजर देख दहला लोगों का दिल
नाव चला रहे पिंटू ने बताया कि हादसे के समय प्रशासन मौके पर मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि नाव में असंतुलन से हादसा हुआ और पांच लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल हुए।

चकिया तहसील के एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान नाव पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोग पानी में गिर गए, जिनमें से पांच सुरक्षित बाहर आए। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिवारों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतक किशोर अरुण, यश और पियूष कोदोचक के ही निवासी और घनिष्ठ मित्र थे। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने कहा कि नदी में नाव चलाते समय संतुलन बनाए रखना और बच्चों को अकेले नहीं छोड़ना बेहद जरूरी है।
चंदौली में महिला की मौत पर सवाल, इलाज के दौरान गई जान; मायकेवालों ने कहा- हत्या की गई
प्रशासन और बचाव टीम अब भी 16 वर्षीय यश और 13 वर्षीय पियूष की तलाश में लगी हुई है। बारिश के चलते बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे सुरक्षित दूरी पर रहें और बच्चों पर नजर रखें।