

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसमें 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर की दिव्या अवस्थी और कानपुर देहात की अंशिका सिंह ने टॉप किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतिकात्मक फोटो
कानपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कानपुर नगर की दिव्या अवस्थी और कानपुर देहात की अंशिका सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदेश में टॉप किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इन दोनों को 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड के हाई स्कूल परीक्षा में कुल 45,906 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कानपुर में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था
यूपी बोर्ड ने इस बार कानपुर में कुल 123 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए थे। प्रत्येक केंद्र पर 380 से लेकर 500 विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा दी। यह परीक्षा केंद्रों का बड़ा नेटवर्क था। जो विद्यार्थियों को परीक्षा में सुविधाजनक रूप से शामिल होने का मौका देता था। पिछले साल 50,434 विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं के लिए फॉर्म भरा था लेकिन इस बार संख्या कम हुई है।
पिछले साल के टॉपर्स और रिजल्ट का तुलनात्मक विश्लेषण
पिछले साल (2023-24) हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 94.38 प्रतिशत रहा था। जो कि 2022-23 के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत अधिक था। 2022-23 में यह प्रतिशत 88.18 था। 2023-24 के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि विद्यार्थियों ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल शहर में चार विद्यार्थी पहले स्थान पर आए थे। जिनमें वीपी इंटर कॉलेज लक्षणपुर की स्वाती, शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा के अभिषेक साहू, खुशी द्विवेदी और पीटी गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज के राज ने 97.37 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
विद्यालयों में उत्साह और छात्रों की उत्सुकता
रिजल्ट घोषित होने से एक दिन पहले ही विद्यालयों में खासा उत्साह था। छात्रों और विद्यालय प्रबंधन में परिणाम को लेकर उत्सुकता का माहौल था। विद्यालय प्रबंधन ने रात के समय ही सभी शिक्षकों और स्टाफ को फोन कर परिणाम की तैयारियों के बारे में निर्देश दिए थे। छात्रों के मन में परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उम्मीदें थीं और वे अपनी मेहनत का फल पाने के लिए उत्साहित थे।
पिछले 5 सालों का शहर का परिणाम