हिंदी
बांदा जिले में 18 साल की युवती ने अपनी इज्जत बचाने के लिए पड़ोसी किसान पर फरसे से हमला किया। दुष्कर्म की कोशिश के दौरान वार से आरोपी की आंखें बाहर निकल आईं और डंडे से पीटकर हत्या कर दी। युवती हिरासत में है, पुलिस जांच कर रही है।
बबेरू कोतवाली (Img: Google)
Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नए साल की शुरुआत एक दिल दहला देने वाली घटना से हुई। बबेरू क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती ने अपनी अस्मत बचाने के लिए पड़ोसी किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी की मौत हो गई और युवती पुलिस हिरासत में है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीते दिन बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की यह वारदात मुरवल गांव में घटी। बताया जा रहा है कि उस समय युवती घर में अकेली थी। तभी उसका पड़ोसी (50 वर्ष), जो एक किसान था, मौका देखकर घर में घुस आया। आरोपी ने युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की।
इसपर खुद को बचाने के लिए युवती ने पास रखे फरसे से आरोपी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना तेज था कि आरोपी जमीन पर गिर पड़ा और उसकी दोनों आंखें बाहर निकल आईं। इसके बाद युवती ने डंडे से लगातार प्रहार किए, जिससे आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी का शव अर्धनग्न हालत में घर के अंदर मिला।
काल बनकर आया न्यू ईयर, एक युवक की मौत और कई की हालत गंभीर; पढ़ें बलरामपुर की दर्दनाक खबर
इसके बाद, युवती ने खुद हथियार लेकर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना कबूल की, हालांकि पुलिस इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही। उसने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की थी, इसलिए आत्मरक्षा में उसने यह कदम उठाया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि युवती ने बहाने से उसके पति को घर बुलाया और फिर हमला किया। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों की जांच कर रही है। फिलहाल युवती को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद, बबेरू सीओ सौरभ सिंह और कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, जिसमें आला-ए-कत्ल फरसा और डंडा बरामद हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने कहा, "स्वजातीय पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसके विरोध में युवती ने हत्या की। यह मामला संवेदनशील है, सभी पहलुओं की जांच हो रही है।"