हिंदी
यूपी के बदायूं जनपद के गिधौल गांव में एक युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी को सिर्फ सात महीने हुए थे। परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Budaun: थाना मूसाझाग के गांव गिधौल में बुधवार दोपहर एक 23 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में टांड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान योगेश कुमार पुत्र डोरी लाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वह अपने खेत में गायें रखने गया था।
परिजनों ने बताया कि योगेश की शादी मई 2025 में हुई थी और उसकी ससुराल कोतवाली दातागंज के बिहारीपुर में स्थित है। शादी को महज सात महीने ही बीते थे। उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। परिवार के लोग सदमे में हैं और किसी को यह विश्वास नहीं हो रहा कि इतना जिम्मेदार और मिलनसार युवक अपने जीवन का इतना दुखद अंत कर सकता है।
Badaun News: बदायू में शराबी युवक का खौफनाक कदम; पेट्रोल डालकर किया ये काम
परिवार के अनुसार, योगेश सुबह डेयरी पर दूध देने का काम कर घर लौट आया था। उसके बाद वह खेत पर गाय रखने गया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों से ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अपने ही खेत में फांसी लगाई। वह तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।
योगेश के पिता डोरी लाल ने बताया कि वह अपने परिवार का जिम्मेदार बेटा था और हमेशा घर और खेत दोनों का ध्यान रखता था। उन्होंने कहा कि योगेश न केवल पढ़ाई में अच्छा था, बल्कि अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील था। उन्होंने यह भी कहा कि योगेश ने कभी किसी को अपनी मानसिक परेशानियों के बारे में नहीं बताया।
Badaun: अस्पताल में मरीज से रिश्वत लेता शख्स दबोचा, ऐसे आया पकड़ में
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या की आशंका है, लेकिन मौत के पीछे किसी और कारण की संभावना को भी नकारा नहीं जा रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
योगेश के परिवार और गांववालों का कहना है कि उसकी अचानक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीण और पड़ोसी भी इस घटना को समझ नहीं पा रहे हैं और इसे अत्यंत दुखद मान रहे हैं। घटना ने गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ा दी है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को सामने लाने की कोशिश कर रही है।