आगरा में फैक्ट्री के बाहर हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित आरोपी गिरफ्तार

आगरा में शू फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना सिकंदरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, नगदी और बाइक बरामद की है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।

Updated : 7 January 2026, 2:45 PM IST
google-preferred

Agra: आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शू फैक्ट्री में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना सिकंदरा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, नगदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जबकि घटना में शामिल दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बैग छीने जाने की घटना ने मचाया था हड़कंप

यह मामला गैलाना कर्म उद्योग फैक्ट्री के सामने का है, जहां कुछ दिन पहले एक सिक्योरिटी गार्ड से उस समय लूट की गई थी, जब वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने रास्ते में सिक्योरिटी गार्ड को रोककर उसका बैग छीन लिया था। बैग के अंदर गार्ड की लाइसेंसी रिवॉल्वर, बीस जिंदा कारतूस और नगदी रखी हुई थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था और पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव बढ़ गया था।

Agra Murder Case: कमरे में सोते हुए महिला की हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप, परिजन बोले शादी के बाद से…

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई शुरू की। इसी क्रम में थाना सिकंदरा पुलिस ने कमलानगर क्षेत्र के रहने वाले मुकुल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी मुकुल ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी जीतू के साथ मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के पास से लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, नगदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर फरार आरोपी जीतू की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिक्योरिटी गार्ड को ही क्यों बनाया निशाना?

इस पूरे मामले का खुलासा आगरा के एसीपी हरी पर्वत अक्षय महाडीक ने किया। उन्होंने बताया कि लूट जैसी गंभीर घटना में प्रयुक्त हथियार और कारतूस की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Prayagraj: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ ये कैसा खिलवाड़, झेलनी पड़ रही परेशानी

एसीपी अक्षय महाडीक ने यह भी कहा कि शहर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

फिलहाल थाना सिकंदरा पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 7 January 2026, 2:45 PM IST

Advertisement
Advertisement