Prayagraj: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ ये कैसा खिलवाड़, झेलनी पड़ रही परेशानी

प्रयागराज के दरियाबाद स्थित श्री तक्षकेश्वर नाथ मंदिर के मार्ग की सड़क खुदाई के बाद अधूरी है। बरसात में जलभराव और गड्ढों से श्रद्धालुओं व स्थानीयों को परेशानी हो रही है। पुजारी और एनजीओ ने प्रशासन से शीघ्र निर्माण की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।

Prayagraj: प्रयागराज के दरियाबाद मल्लाहि टोला स्थित प्राचीन श्री तक्षकेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। करीब एक वर्ष पहले जल संस्थान द्वारा सड़क की खुदाई की गई थी, लेकिन उसके बाद पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया गया। इस वजह से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों को भी सड़क पर गड्ढों और जलभराव के कारण रोजमर्रा की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बरसात में समस्याएं और गड्ढों का खतरा

मंदिर के पुजारी रवि शंकर ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। पुजारी ने कहा कि दरियाबाद पीपल चौराहा से लेकर बड़ा शिवाला तक की सड़कें खोदी गई थीं, लेकिन उन्हें सही तरीके से बनाने का काम नहीं हुआ। इस वजह से पैदल चलना भी कठिन हो गया है। दूर-दूर से दर्शन करने लोग आते हैं, लेकिन गाड़ी से मंदिर तक पहुंचना असंभव हो गया है।

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर; एयरपोर्ट पर उड़ानों के समय में बदलाव, ये नई प्रणाली होगी लागू

मंदिर पुजारी और स्थानीय निवासियों की मांग

पुजारी रवि शंकर ने नगर निगम, जल संस्थान और स्थानीय पार्षद से अपील की कि मंदिर मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो।

एनजीओ ने ली स्थिति का जायजा

स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए एनजीओ इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन को बुलाया गया। मौके पर उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया और कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया, तो समिति आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

Fatehpur Corruption: रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीओ और मुंशी, एंटी करप्शन प्रयागराज टीम की बड़ी कार्रवाई

मौके पर मौजूद लोग

निरीक्षण के दौरान मौके पर मंदिर पुजारी रवि शंकर, एनजीओ अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला फारुकी, लाला निषाद, पंकज कुमार, मोहम्मद रिजवान, अजय यादव सहित अन्य स्थानीय निवासी मौजूद थे। सभी ने प्रशासन से शीघ्र मार्ग निर्माण की मांग की और कहा कि यह न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और जीवनयापन के लिए भी आवश्यक है। यह मामला प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है और स्थानीय समुदाय तथा मंदिर प्रशासन की मांग है कि सड़क निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 27 October 2025, 12:41 PM IST