उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा: अनकंट्रोल्ड कार तेरहवीं के प्रोग्राम में घुसी, 1 की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक परिवार में तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। दुख का माहौल पहले से ही था। लेकिन यह दुख चीख-पुकार में बदल गया, जब एक तेज रफ्तार और बेकाबू ऑल्टो कार भीड़ में घुस गई। पांच लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई…

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 6:02 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणपतपुर गांव में एक तेरहवीं (मृत्यु भोज) के प्रोग्राम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार और अनकंट्रोल्ड ऑल्टो कार भीड़ में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं...

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, गणपतपुर गांव में एक परिवार तेरहवीं का प्रोग्राम कर रहा था। गांव वाले और रिश्तेदार शांति से सेरेमनी में शामिल हो रहे थे, और खाना परोसा जा रहा था। अचानक, एक तेज रफ़्तार, बेकाबू कार (ऑल्टो) वेन्यू के पास आई और वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वहां खड़े लोगों को कुछ संभलने का मौका भी नहीं मिला। माहौल तुरंत चीख-पुकार में बदल गया।

दो स्थानों पर एक साथ छापा: BJP नेत्री के पति की बिल्डिंग पर सेक्स रैकेट, CCTV और मोबाइल से नए नामों की तलाश

घायलों और मरने वालों की जानकारी

एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार की चपेट में आने से पांच गांव वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान 25 साल के राजन (रामदुलारे का बेटा), 7 साल के अनमोल (दिनेश का बेटा), 40 साल के सोनू (चंद्रसेन का बेटा), 13 साल के मोहित (दिनेश का बेटा) और 20 साल के विष्णु कुमार उर्फ ​​मिठाई लाल (नानंका का बेटा) के तौर पर हुई है।

डॉक्टर ने एक को मृत घोषित किया

सूचना मिलने पर हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से सभी घायलों को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CSC) हुसैनगंज पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने 20 साल के विष्णु कुमार उर्फ ​​मिठाई लाल को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फर्स्ट एड के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बदायूं में तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक गिरफ्तार

कार ड्राइवर हिरासत में लिया गया

परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए गमगीन है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। जिस घर में तेरहवीं की रस्म हो रही थी, वहां पहले से ही दुख का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने उस दुख को और बढ़ा दिया है। मृतक विष्णु के परिवार के लोग गमगीन हैं। इस बीच, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 2 December 2025, 6:02 PM IST