हिंदी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक परिवार में तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। दुख का माहौल पहले से ही था। लेकिन यह दुख चीख-पुकार में बदल गया, जब एक तेज रफ्तार और बेकाबू ऑल्टो कार भीड़ में घुस गई। पांच लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई…
एक तेज रफ्तार और अनकंट्रोल्ड ऑल्टो कार भीड़ में घुसी
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणपतपुर गांव में एक तेरहवीं (मृत्यु भोज) के प्रोग्राम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार और अनकंट्रोल्ड ऑल्टो कार भीड़ में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं...
दरअसल, गणपतपुर गांव में एक परिवार तेरहवीं का प्रोग्राम कर रहा था। गांव वाले और रिश्तेदार शांति से सेरेमनी में शामिल हो रहे थे, और खाना परोसा जा रहा था। अचानक, एक तेज रफ़्तार, बेकाबू कार (ऑल्टो) वेन्यू के पास आई और वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वहां खड़े लोगों को कुछ संभलने का मौका भी नहीं मिला। माहौल तुरंत चीख-पुकार में बदल गया।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार की चपेट में आने से पांच गांव वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान 25 साल के राजन (रामदुलारे का बेटा), 7 साल के अनमोल (दिनेश का बेटा), 40 साल के सोनू (चंद्रसेन का बेटा), 13 साल के मोहित (दिनेश का बेटा) और 20 साल के विष्णु कुमार उर्फ मिठाई लाल (नानंका का बेटा) के तौर पर हुई है।
सूचना मिलने पर हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से सभी घायलों को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CSC) हुसैनगंज पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने 20 साल के विष्णु कुमार उर्फ मिठाई लाल को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फर्स्ट एड के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बदायूं में तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक गिरफ्तार
परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए गमगीन है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। जिस घर में तेरहवीं की रस्म हो रही थी, वहां पहले से ही दुख का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने उस दुख को और बढ़ा दिया है। मृतक विष्णु के परिवार के लोग गमगीन हैं। इस बीच, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।