हिंदी
अलापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से हुई जोरदार टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिकअप चालक को मौके से गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया गया है।
बदायूं में भीषण सड़क हादसा
Budaun: बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कस्बा अलापुर स्थित मेला ग्राउंड अस्थलमाड़ी के पास तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद (32 वर्ष) पुत्र छोटेलाल, निवासी म्याऊं के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि विनोद अपनी बाइक से अलापुर बाज़ार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मेला ग्राउंड के पास पहुंचे, सामने से तेज गति में आई पिकअप चालक ने संतुलन खो दिया और सीधे उनकी बाइक में टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि विनोद सड़क पर कई मीटर तक घसीटते चले गए। टक्कर लगते ही भीड़ मौके पर जमा हो गई और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही अलापुर थाना पुलिस की टीम उपनिरीक्षक संदीप गुप्ता, हरेंद्र कसाना और सुमित चौधरी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस मंगाई और गंभीर रूप से घायल विनोद को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
कर्नाटक के मंगलौर में महराजगंज के दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम; क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने मौके से ही पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही है। चालक से पूछताछ जारी है और वाहन के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
फंदे पर मिली महिला… पर मायके का आरोप खोल गया बड़ा राज, पढ़ें पूरा मामला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मेला ग्राउंड के आसपास आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कोई स्थायी नियंत्रण व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके। विनोद की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिवार के लोगों में मातम पसरा हुआ है और गांव के लोग सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।