महराजगंज की दो महिलाएं और एक युवती हुई लापता, परिजनों ने की खोजबीन की मांग

जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों की निवासी दो महिलाएं और एक युवती कहीं गायब हो गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 May 2025, 11:23 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों की निवासी दो महिलाएं और एक युवती कहीं गायब हो गईं। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर खोजबीन की मांग की है। वहीं पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की कार्यवाही में जुटी हुई है।

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक, परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शादी के दो दिन पूर्व अपने प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं 22 मई को युवती की शादी थी, लेकिन युवती को शादी मंजूर नहीं थी, इसलिए वह बीते 20 मई को सभी बंदिशों को तोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।

स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी

वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिजन समाज में अपनी लोकलज्जा बचाने को लेकर शादी के मंडप में युवती की छोटी बहन को बैठाकर शादी रचाई। वहीं युवती के पिता ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र पाकर स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

सप्ताहिक बाजार से महिला लापता

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक, परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय महिला बीते मंगलवार को क्षेत्र के एक सप्ताहिक बाजार में अपनी जेठानी के साथ कुछ सामान खरीददारी के लिए गई हुई थी। परिजनों के मुताबिक, महिला उक्त सप्ताहिक बाजार से कहीं गायब हो गई। परिजनों द्वारा खोजबीन करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कहीं महिला का कहीं अता-पता नहीं चला।

ससुराल से मायके में आई 30 वर्षीय महिला गायब

परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय महिला थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके आई हुई थी, जहां से वह परिजनों को बिना कुछ बताए कहीं गायब हो गई। खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर महिला के परिजन थाने पहुंचे तथा शिकायती पत्र देकर खोजबीन करने की मांग की। वहीं शिकायती पत्र पाकर स्थानीय पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन में जुटी हुई है।

क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दो महिलाओं और एक युवती के गायब होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में गुमशुदगी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 May 2025, 11:23 AM IST

Advertisement
Advertisement