

यूपी सरकार ने देर रात तीन IPS अफसरों के फेरबदल कर सबको चौंका दिया है। सूची देखने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आईपीएस तबादले (सोर्स- इंटरनेट)
लखनऊः भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले हो गए हैं। यूपी सरकार ने सोमवार की देर रात यह फेरबदल करके राज्य में हड़कंप पैदा कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तबादले का यह आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया। गृह विभाग ने तत्कालीन प्रभाव से अधिकारियों को नए पद पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। यह फैसला कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कुशलता को मजबूत बनाने के लिए लिया गया है।
1. श्री डी.के. ठाकुर (आईपीएस, बैच 1994) को अपर पुलिस महानिदेशक, एस.एस.एफ., लखनऊ के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। पहला इनका पद अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन पर था।
2. श्री भानु भास्कर (आईपीएस, बैच 1996) को पर पुलिस महानिदेशक / सचिव (गृह), उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया है। यह पहले अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन के पद पर तैनात थी।
3. वहीं डॉ. संजीव गुप्ता (आईपीएस, बैच 1999) को अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन पर तैनात कर दिया है। पहले यह अपर पुलिस महानिदेशक / सचिव (गृह), उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पद पर थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तबादले को लेकर सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तुरंत अपने नए पद का कार्यभार संभाले।
यूपी में केवल आईपीएस ही नहीं बल्कि 33 आईएएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं। बता दें कि IAS विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बन गए हैं, पहले इस पद का कार्यभार शिशिर संभाल रहे थे। तबादले की सूची में आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, वाराणसी, हापुड़, महोबा, कुशीनगर, गाजीपुर, भदोही, झांसी और संतकबीर नगर के जिलाधिकारी के नाम शामिल है। वहीं, वाराणसी के मंडलायुक्त भी बदल गए हैं।
आईएएस कौशल राज शर्मा लंबे समय से वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात थे। लेकिन अब यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव के पद नियुक्त हो गए हैं। अब कौशल राज शर्मा की जगह पर आईएएस एस. राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एस. राजलिंगम पहले वाराणसी के डीएम पद पर तैनात थे और अब इस पद पर सत्येंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।