

रायबरेली में आज पुलिस विभाग के नए रंगरूटों की ट्रेंनिग शुरू हो गई जिसे देखने पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
रायबरेली: जनपद में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। रायबरेली में कुल 1100 से अधिक नए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के तहत आज लखनऊ पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा ने रायबरेली पुलिस लाइन पीएसी में स्थित ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा भी मौजूद रहे। आईजी तरुण गाबा ने मीडिया को बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर रंगरूटों के रहने-खाने की व्यवस्था और सीसीटीएनएस संबंधी प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया गया है।रायबरेली के रिजर्व पुलिस लाइन में 600 रंगरूटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएसी में 530 नए रंगरूटों का प्रशिक्षण होगा। रिजर्व पुलिस लाइन में रंगरूटों के प्रपत्रों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण स्थल के बारे में जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जो नही रंगरूट है उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है। उनके रहने की, खाने पीने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था दी जा रही है। रेंज में जो भी जनपद आते हैं वहां ट्रेंनिग सेंटर पर जाकर चेक किया जा रहा है। पीएसी में 500 के करीब रंगरूटों को ट्रेनिग की सुविधा दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में नए चयनित पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।
योगी सरकार ने रविवार को यूपी पुलिस विभाग की सबसे बड़ी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 60,244 का नियुक्ति पत्र वितरित किये। योगी सरकार द्वारा आयोजित आरक्षी पुलिस नियुक्ति पत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वितरित किया गया। बता दें कि योगी सरकार द्वारा प्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस विभाग में इतने बड़े पैमाने पर आरक्षी सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायी गयी। इतना ही नहीं योगी सरकार ने सकुशल भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ हाईटेक ट्रेनिंग देने के साथ रिकार्ड समय में ज्वाइनिंग देकर नया कीर्तिमान रचा है।