लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, तालाब में मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में उस वक्त हंगामा हुआ जब तालाब में युवक का शव बरामद हुआ। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 June 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां नीमगांव थाना क्षेत्र के अंडूबेहड गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार शुक्रवार सुबह करीब दस बजे अपने जानवरों के लिए चारा लेने निकले थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौंटे। देर शाम तक परिजन रमेश का इंतजार कर रहे थे लेकिन रमेश का कोई अता पता नहीं था। जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश की।

आज सुबह तालाब में मिला शव
तलाश करने के बाद भी रमेश का कुछ पता नहीं चला। अगले दिन शनिवार सुबह गांव के दक्षिण में स्थित तालाब में रमेशा का शव बरामद मिला। जिसे सबसे पहले कुछ ग्रामीणों ने देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शव देखने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों के अलावा पुलिस को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही नीमगांव थाने के इंस्पेक्टर आलोक धीमान और एसएस धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक स्वर्गीय श्रीराम के पुत्र थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक रमेश ग्राम अंडूबहेड़, नीमगांव, के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही परिवार में चीख पुकार के साथ कोहराम मचा हुआ है साथी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

अन्य घटना
ऐसी ही एक घटना देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र में सरयू नदी के थाना घाट के समीप हुआ है। जिसमें नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ये युवक नदी में नहाने उतरे थे। मृतकों की पहचान रोहित, बंटी और प्रदीप के रूप में हुई है, ये सभी गोरखपुर के निवासी थे। बताया जा रहा है कि ये युवक अपनी ननिहाल बरहज आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 21 June 2025, 3:01 PM IST