

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 30 जून और एक जुलाई 2025 को गोरखपुर आगमन के मद्देनजर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है।
ट्रैफिक डायवर्जन (सोर्स- इंटरनेट)
Gorakhpur: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 30 जून और 1 जुलाई 2025 को गोरखपुर दौरे के मद्देनजर पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। बता दें कि दो दिनों तक शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रोडवेज बसें, ई-रिक्शा, ऑटो और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। वहीं एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों पर डायवर्जन लागू नहीं होगा। हालांकि वीवीआईपी मार्गों पर गैस, ऑयल टैंकर और अन्य भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रोडवेज बसों के लिए रूट प्लानकुशीनगर से बसें कोनी-जगदीशपुर फोरलेन, रामनगर, करजहां, बाघागाड़ा, नौसड़, टीपी नगर, अमर उजाला, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर होकर रोडवेज डिपो जाएंगी।
देवरिया से: बसें रामनगर, करजहां, बाघागाड़ा होकर उपरोक्त रूट से रोडवेज डिपो पहुंचेंगी। वाराणसी, बड़हलगंज, लखनऊ से: बसें पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होकर रोडवेज डिपो जाएंगी। वहीं डिपो से निकलने वाली बसें: विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, टीपी नगर होकर गंतव्य की ओर जाएंगी। सिद्धार्थनगर, सोनौली, कैम्पियरगंज, पीपीगंज से: बसें बरगदवा, इंडस्ट्रियल मोड़, रामनगर, स्पोर्ट्स कॉलेज, राप्तीनगर, एचएन सिंह चौराहा, असुरन, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होकर जाएंगी। ई-रिक्शा और ऑटो के लिए डायवर्जन नौकायन से पैडलेगंज: ई-रिक्शा/ऑटो तारामंडल और अमर उजाला होकर जाएंगे।
धर्मशाला से गोरखनाथ मंदिर: दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी मोड़ होकर जाएंगे। मोहद्दीपुर से बिछिया, कौवाबाग: बिछिया अंडरपास से गुजरेंगे। कौवाबाग और खजान्ची चौराहा से असुरन: कमर्शियल वाहन कौवाबाग, पादरी बाजार, खजान्ची चौराहा होकर जाएंगे। भारी वाहनों के लिए डायवर्जनसोनौली, फरेन्दा से: जंगल कौड़िया से कालेसर जीरो प्वाइंट, शेरपुर चमराहा टोल प्लाजा होकर जाएंगे। महराजगंज से: भारी वाहन भटहट बाजार से पहले खड़े कराए जाएंगे।
1 जुलाई को पिपरी कार्यक्रम स्थल के लिए वाहन संचालन
संतकबीरनगर, बस्ती, सहजनवां से: कालेसर जीरो प्वाइंट, शेरपुर चमराहा, चिउटहा, मानीराम, बालापार होकर पिपरी।
वाराणसी, बड़हलगंज से: बाघागाड़ा, नौसड़, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, मेडिकल कॉलेज, भटहट होकर पिपरी।
कुशीनगर से: कोनी, कुसुम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नंदानगर क्रासिंग, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग होकर पिपरी।
देवरिया से: करजहां, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग होकर पिपरी।
पिपराइच रोड से: पादरी बाजार, खजान्ची, मेडिकल कॉलेज, झुंगिया तिराहा, भटहट होकर पिपरी।
महराजगंज से: भटहट होकर पिपरी।
सोनौली, फरेन्दा से: पीपीगंज, मिरचाइन, मंगल स्थान तिराहा होकर फन एंड लर्न इंटर कॉलेज, करतहिया पार्किंग में वाहन खड़े होंगे।
पुलिस की अपील
पुलिस अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन का पालन करें और राष्ट्रपति के दौरे के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। सुरक्षा के लिए 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, और पांच बड़े ड्रोन से मार्गों की निगरानी होगी।यह व्यवस्था राष्ट्रपति के कार्यक्रमों—30 जून को एम्स दीक्षांत समारोह, 1 जुलाई को आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण और गोरखनाथ मंदिर दर्शनको सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लागू की गई है।