इंदौर की दिव्यांग शिक्षिका की राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग: सिस्टम पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला
इंदौर की दिव्यांग शिक्षिका कुमारी चंद्रकांता जेठानी ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। वर्षों से व्हीलचेयर पर बैठकर पढ़ा रही चंद्रकांता की हालत अब इतनी गंभीर हो गई है कि शारीरिक दर्द सहन नहीं हो रहा। अपनी संपत्ति और शरीर समाज को दान कर चुकीं चंद्रकांता को न सरकार से मदद मिली, न समाज से सहारा जिसके चलते अब उन्होंने जीवन से मुक्ति की गुहार लगाई है।