हिंदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन सतर्क मोड में हैं और हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देश पर पूरे जिले में सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है।
नैनीताल में सुरक्षा कड़ी
Nainital: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन सतर्क मोड में हैं और हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देश पर पूरे जिले में सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग लेकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाने और जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग में आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल, आईजी सुरक्षा करन सिंह नगन्याल, एसएसपी नैनीताल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे।
Nainital: रामनगर में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
आईजी कुमाऊं ने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, आईजी सुरक्षा ने हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए फोर्स को पूर्ण चौकन्ना रहने को कहा। जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग और थानों में सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से इंटेलिजेंस यूनिट, SDRF, ATS, बम निरोधक दस्ते (BDS), फायर यूनिट, स्वान दल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही, जिले को ड्रोन नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है और एंटी-ड्रोन सिस्टम के जरिए निगरानी रखी जा रही है।
वीवीआईपी सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 302 निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 938 हेड कांस्टेबल और सिपाही तैनात किए गए हैं। इसके अलावा PAC की तीन कंपनियां और दो प्लाटून, SDRF, फायर, BDS और ATS की टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के बीच तालमेल ही कार्यक्रम की सफलता की कुंजी होगा। एसएसपी ने फोर्स को जनता को बिना असुविधा पहुंचाए ड्यूटी निभाने और ट्रैफिक डाइवर्जन इस तरह करने के निर्देश दिए जिससे आम जनजीवन प्रभावित न हो।
Nainital Accident: नैनीताल में खौफनाक हादसा, दर्जनों घायल, दो की मौत; जानिए पूरा मामला
राष्ट्रपति मुर्मू के प्रवास के दौरान नैनीताल सुरक्षा की दृष्टि से अभेद्य किले में तब्दील हो गया है। प्रशासन और पुलिस का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यह ऐतिहासिक अवसर शांति, अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हो।