मैनपुरी में आग ने मचाई तबाही: अज्ञात कारणों से घर के गैरेज में आग, भारी नुकसान

राधा कुंज कॉलोनी में एक मकान के गैरेज में आग लगने से दो वाहन और घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मकान मालिक को नुकसान हुआ है और फायर ब्रिगेड जांच कर रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 October 2025, 12:28 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के भोगांव रोड स्थित राधा कुंज कॉलोनी में एक मकान के गैरेज में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में दो वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी, पूरी तरह से जल गए। साथ ही, घर के अन्य महत्वपूर्ण सामान भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए। घटना ने घर के मालिक, अनूप कुमार सिंह को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।

जानें कब और कैसे लगी आग

राधा कुंज कॉलोनी में रहने वाले अनूप कुमार सिंह अपने घर में पूजा पाठ कर रहे थे, तभी उनके घर के गैरेज से आग की लपटें निकलने लगीं। पड़ोसियों ने यह देखा और चीख-पुकार मच गई। जब अनूप कुमार सिंह अपने घर से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि गैरेज में खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल जल रही हैं। यह देख उनका और उनके परिवार का दिल बैठ गया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बढ़ती चली गई।

डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा: महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर उठाए गंभीर सवाल, जानें और क्या कुछ कहा

फायर ब्रिगेड की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन

आग के बढ़ते ही अनूप कुमार सिंह ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गैरेज और आसपास के क्षेत्र में भारी धुआं फैल गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अनूप कुमार सिंह को भारी नुकसान हुआ था और उनका घर जलकर खाक हो गया।

आग के कारणों की जांच जारी

मैनपुरी में PCS Exam: प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा; नकलविहीन पेपर कराने की कोशिश

आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और फायर ब्रिगेड ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि गैरेज में खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा कई घरेलू सामान भी जल गए हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम मामले की गहरी जांच कर रही है ताकि सही कारणों का पता चल सके और पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 22 October 2025, 12:28 PM IST