UP Crime: चंदौली में चोरी की तीन बाइक बरामद, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार 

चन्दौली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुगलसराय में पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Updated : 1 July 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

चन्दौली:  उत्तर प्रदेश के चन्दौली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुगलसराय में पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मुगलसराय में पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के  कई मामले चल रहे हैं।

आनंद नेत्रालय के पास से दो युवकों को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आनंद नेत्रालय के पास से दो युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में कैलाशपुरी निवासी संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर (20 वर्ष) और काली महल, आनंद नगर निवासी रणवीर चौधरी (19 वर्ष) शामिल हैं। आरोपियों से बरामद तीनों मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की हैं। इनमें एक स्प्लेंडर प्रो (UP63 V2592), दूसरी स्प्लेंडर प्लस (UP65 DH3008) और तीसरी स्प्लेंडर प्रो (JH10 AS1156) है।

दोनों आरोपी पहले भी अपराध में शामिल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं। संदीप पर तीन मामले दर्ज हैं। रणवीर के खिलाफ भी तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने वर्तमान मामले में धारा  बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कुड़ा बाजार मनोज कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक दूबे, अतुल सिंह और कांस्टेबल भूपेश यादव की टीम शामिल रही। गौरतलब है कि चोरी से अपराध  में  भी कमी नहीं आ रही है।  आए दिन अलग-अलग जिलों में इस  प्रकार की वारदाता सामने आती रहती है। ऐसे में कुछ इस प्रकार के अपराधी  हैं जो हर दिन इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहते है। सवाल ये है कि इस प्रकार के  अपराध में कमी कैसे आएगी।

Akhilesh Yadav Birthday: राजनीति के ‘यूथ आइकन’ अखिलेश यादव मना रहे 52वां जन्मदिन, जानिए राजनीतिक सफर से जुड़ी खास बातें

महराजगंज में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का शुभारंभ, 882 ग्राम पंचायतों में लगेंगे बैंक कैम्प

प्रेमी के साथ रंगरलिया मना रही थी बीवी, अचानक पहुंचा पति तो हुआ यह क्राइम

 

 

 

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 1 July 2025, 8:04 PM IST

Advertisement
Advertisement