महराजगंज में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का शुभारंभ, 882 ग्राम पंचायतों में लगेंगे बैंक कैम्प

सदर ब्लॉक के ग्राम रमपुरवा में मंगलवार को तीन महीने चलने वाले वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया।

महराजगंज: सदर ब्लॉक के ग्राम रमपुरवा में मंगलवार को तीन महीने चलने वाले वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता ने फीता काटकर की। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गई, जिसमें महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) भूपेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि इस त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी 882 ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाए जाएंगे। प्रत्येक पंचायत भवन पर लगने वाले इन बैंकों के कैम्पों में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की पांच प्रमुख वित्तीय योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं निष्क्रिय खातों का पुनः केवाईसी (KYC) कर उन्हें सक्रिय करना प्रमुख उद्देश्य है।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता ने कहा कि “इस तरह के अभियान ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय जागरूकता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ तभी सार्थक है जब अंतिम व्यक्ति तक उसकी पहुँच सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।”

इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (DDM) कृष्ण कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रविशंकर, बैंक प्रतिनिधि रामानुज एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 July 2025, 7:04 PM IST

Advertisement
Advertisement