सी-ग्रेड से नाराज़ डीएम: पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा में फटकार, बैंक निस्तारण में तेजी के शख्त आदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराज़गी जताई। नवंबर के 1635 लक्ष्य के मुकाबले 899 सूर्यघर ही स्थापित होने, स्मार्ट मीटर स्थापना की सुस्ती और बैंकों में लंबित आवेदनों को योजना की बड़ी बाधा बताया गया।