PFMS पोर्टल ठप, फरेंदा में परेशान हो रहे शिक्षक, बैंकों पर लगी लंबी कतार

डीएन संवाददाता

फरेंदा में पीएफएमएस पोर्टल ठप होने से शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

फरेंदा में पीएफएमएस पोर्टल ठप
फरेंदा में पीएफएमएस पोर्टल ठप


महराजगंज: फरेंदा में सोमवार को पीएफएमएस पोर्टल ठप होने की वजह से शिक्षकों के खाते में कंपोजिट ग्रांट,स्पोर्ट्स ग्रांट, टीएलएम आदि के मद में आने वाली नही पहुँच पायी है। परिषदीय विद्यालयों के विकास के लिए आया करोड़ों रुपया जिसे फार्म के जरिये शिक्षकों के खाते में जाना था यह धन राशि मार्च के अंतिम हफ्ते में भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में धन के आने व 31 मार्च तक शिक्षकों के खाते में भजने के लिमिट के कारण पोर्टल ओवरलोड हो गया और ठप पड़ गया। जिससे विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य धनराशि को खर्च करने को लेकर परेशान हैं।

गाइड लाइन के अनुसार भुगतान में भी कई तरह की बाधाएं आ रही हैं। इसी तरह की समस्या पहले भी हुई है। इसके बाद भी विभाग वित्तीय वर्ष के अंत में बजट भेजा है। परिषदीय विद्यालयों को विभिन्न मदों में छात्र संख्या के हिसाब से धनराशि दी जाती है। इस धनराशि का भुगतान संबंधित फर्मों, कार्यदायी संस्था के खाते में भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की आगजनी पर बड़ा खुलासा, एक युवक की मौत, घर में हो रहा था ये काम

वित्तीय वर्ष के अंत में एक सप्ताह पूर्व औसतन 50 हजार रुपये लिमिट विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में आई है। इसका उपयोग गाइड लाइन के अनुसार करना है। कम समय मिलने के कारण सामानों के क्रय व काम कराने में बाधा आ रही है। यह लिमिट 31 मार्च के बाद समाप्त हो जाएगी।

ओवर लोड के कारण नहीं हो पा रहा ट्रांसफार्मर 

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले के लिए बैंक आफ बड़ौदा को अधिकृत किया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति का खाता इसी में खोला गया है। शासन स्तर से विद्यालय के लगभग 25 योजनाओं से संबंधित लिमिट इसी बैंक में भेजी जाती है। लिमिट के अनुसार विद्यालय प्रबंध समिति को खर्च कर भुगतान के लिए डिटेल भेजना होता है। इस बैंक की शाखा कम होने के कारण भुगतान में बाधा आ रही है। अंतिम समय में बजट आने से लिमिट लैप्स हो जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्यों का कहना है कि अगर यह धनराशि पहले आ जाती तो सदुपयोग हो जाता।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: एक महीने बाद भी चोरी हुई बाइक का कोई सुराग नहीं, CCTV फुटेज के बावजूद पुलिस के हाथ खाली

इस मद में आती है लिमिट 

कंपोजिट स्कूल ग्रांट, हाउस होल्ड सर्वे, आत्म रक्षा प्रशिक्षण, माता उन्मुखीकरण, वार्षिकोत्सव, परख एनएएस परीक्षा, पीसीएम, टीएलएम, स्पोर्ट्स अनुदान,एको क्लब फार मिशन लाइफ, बाल मेला, विद्यालय विकास योजना, वाला फीचर, शिक्षक संकुल मीटिंग, प्री प्राइमरी स्टेशनरी ग्रांट, लर्निंग कार्नर आउट आफ स्कूल बच्चों के स्टेशनी हेतु,शारदा संगोष्ठी, चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम, एसएमसी प्रशिक्षण आदि। 










संबंधित समाचार