

क्षेत्र में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ठग लिए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
बुजुर्ग से की टप्पेबाजी
कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग से बैंक के बाहर झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिए गए। तीन दिन बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से पीड़ित थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अब एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
रुपए गिनने के बहाने किया झांसा
दौलतपुर निवासी 65 वर्षीय जग्गी लाल बीते मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे ठठिया कस्बे स्थित ग्रामीण बैंक पहुंचे थे। जहां से उन्होंने 6 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह पास ही स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने सड़क किनारे खड़े होकर अपने पैसे गिनने लगे। तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया, पैरों को छूकर सम्मान जताया और रुपए गिनने में मदद करने की बात कही।
झांसे में लेकर युवक भाग निकला
जग्गी लाल कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने बड़ी सफाई से रुपये हाथ में लिए और गिनती का नाटक करने लगा। इसी दौरान वह अचानक रुपये लेकर भाग खड़ा हुआ। बुजुर्ग ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह युवक मौके से फरार हो चुका था।
शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद जग्गी लाल ने उसी दिन मंगलवार को ठठिया थाने में लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की। लेकिन जब तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने गुरुवार को दोबारा थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
न्याय की आस में बुजुर्ग
तीन दिन से न्याय की तलाश में थाने के चक्कर काट रहे जग्गी लाल का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई चली गई और उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिल पाई है। वह चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द टप्पेबाज को गिरफ्तार कर उनके रुपये दिलवाए।