

आज देशभर में बैंक बंद या खुले है, इसको लेकर लोगों में उलझने बहुत है। ऐसे में जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देशभर में आज बैंक क्यों है बंद?
नई दिल्ली: यदि आप आज बैंक जाकर कोई ज़रूरी काम खत्म करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। देशभर के करोड़ों लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा दिक्कत भरा हो सकता है, क्योकि आज यानी 14 जून को बैंक बंद हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि, आखिर शनिवार को बैंक क्यों बंद है? क्या कोई खास मौका है या फिर सिर्फ एक सामान्य दिनों की तरह छुट्टी दी गई है?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में सार्वजनिक छुट्टी रहती है। आज 14 जून है और यह माह का दूसरा शनिवार है, इसी कारण देश भर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद हैं। यानी बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य—चाहे वह खाता खोलने से संबंधित हो, कैश डिपॉजिट या ट्रांसफर, वह आज नहीं हो पाएगा। ऐसे में ये जरूरी सूचना आप सभी को मालूम होनी चाहिए।
अब सवाल उठता है कि ऐसे में लोगों को क्या करना चाहिए? तो घबराने की कोई बात नहीं है। आज के डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाएं केवल बैंक की शाखाओं तक सीमित नहीं हैं। ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम के ज़रिए 24x7 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप ट्रांजैक्शन, बैलेंस चेक, ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसे कई काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
हालांकि, एक बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि छुट्टी के दिन पेपर बेस्ड ट्रांजैक्शन जैसे चेक क्लियरेंस या ड्राफ्ट आदि की प्रक्रिया रुकी रहेगी। ऐसे कार्यों को अब सोमवार तक इंतजार करना होगा। इसके अलावा जून महीने में और भी कई दिन ऐसे हैं जब बैंकों में अवकाश रहेगा। जैसे कि 15, 22, 28 और 29 जून को रविवार और शनिवार की छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे, जबकि 27 जून को ओडिशा और मणिपुर में रथयात्रा के अवसर पर तथा 30 जून को मिजोरम में रेमना नी के दिन बैंक नहीं खुलेंगे।
खास बात यह है कि 'लाड़ली बहना योजना' की किस्त भी आज नहीं आएगी, जिसकी वजह बैंक अवकाश ही है। तो अगर आज आपके पास बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम है, तो उसे सोमवार तक टालना ही बेहतर होगा।