

एक व्यक्ति एसएसपी के पास पहुंचा और कहा, साहब! मेरी बीवी मुझे कभी भी मरवा देगी। मेरी मदद करो।” इस मामले के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी हैरान हो गए। इस खबर में पढ़िए कि आखिरकार पूरा मामला क्या है?
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Meerut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित मियां मोहम्मद नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसकी हत्या कराकर प्रेमी के साथ रहना चाहती है और मकान हड़पने की साजिश रच रही है।
11 साल पहले हुई थी शादी, अब टूटने की कगार पर रिश्ता
पीड़ित उम्मेद की शादी 11 वर्ष पूर्व नाजमीन से हुई थी। शुरूआती सालों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन हाल के महीनों में पति को पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस हुआ। शक होने पर उम्मेद ने एक दिन अचानक घर पहुंचकर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया।
अब मिलने लगी हत्या की धमकी
पकड़े जाने के बाद घर में काफी हंगामा हुआ, लेकिन बात आगे न बढ़े, इसीलिए पत्नी ने माफी मांगते हुए स्थानीय स्तर पर समझौता कर लिया। हालांकि, उम्मेद का आरोप है कि यह समझौता सिर्फ दिखावा था। इसके बाद से ही उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।
जमीन पर कब्जा करने की साजिश
उम्मेद का दावा है कि उसे फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं कि अगर उसने चुप्पी नहीं साधी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसका कथित प्रेमी मिलकर उसे रास्ते से हटाना चाहते हैं, जिससे वे मकान और संपत्ति पर कब्जा कर सकें।
SSP से लगाई न्याय और सुरक्षा की गुहार
इस पूरे मामले से परेशान उम्मेद ने मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने SSP से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना ब्रह्मपुरी पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मेद द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि धमकी भरे कॉल कहां से और किन नंबरों से आ रहे हैं।