मृतक की मौत के 7 दिन बाद किया ये कांड, भाई ने डीएम से की शिकायत

 बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला में एक फर्जी वसीयतनामा का मामला सामने आया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 June 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुरखाला में एक फर्जी वसीयतनामा का मामला सामने आया है। जो सूरतगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत जगदीशपुर मजरे दौलतपुर के राम प्रताप तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके मृतक भाई विनोद कुमार का फर्जी वसीयतनामा बनवाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  विनोद कुमार की मृत्यु 20 दिसंबर 2024 को बीमारी से हुई थी। उनका अंतिम संस्कार अगले दिन गांव में किया गया। गांव के कुछ लोगों पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर यह कार्य किया।

आरोपियों ने मृत्यु के 7 दिन बाद 27 दिसंबर को सीतापुर के बिसवां तहसील में वसीयतनामा पंजीकृत कराया। इसमें किसी अन्य व्यक्ति की फोटो का इस्तेमाल किया गया। यह वसीयतनामा बही संख्या 3, जिल्द 189 के पृष्ठ 195 से 204 तक क्रमांक 48742 पर दर्ज है।राम प्रताप ने पहले थाना मोहम्मदपुरखाला में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अधिकारियों को पूरे मामले में जांच के आदेश

इस संबंध में थाना मोहम्मदपुर खाला इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ला ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। ग्राम पंचायत सचिव से कई बार संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।पीड़ित पीड़ित मामले को लेकर जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी के पास पहुंचा है और इस प्रकार के फर्जी वाले की शिकायत की है फिलहाल जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मातहत अधिकारियों को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। मामले को लेकर पहले थाने में शिकायत की गई।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक,  लेकिन राजस्व का मामला होने के कारण थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।अब जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है।और जांच के बाद पूरा खुलासा होगा।अगर मामला फर्जीवाड़ा का है तो इसमें कई सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत भी सामने आएगी।

जौनपुर: नौपेड़वा बाजार में बाइक सवार बदमाशों का कहर, व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर किया जख्मी, जानें पूरा मामला

Raebareli Bribe: विजिलेंस की टीम ने की वीडीओ के खिलाफ की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

 

Location : 

Published :